बारामती प्लेन क्रैश (Baramati Plane Crash) में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक (Captain Shambhavi Pathak) की भी दर्दनाक मौत हो गई है. एनडीटीवी इंडिया (NDTV India) के इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) बता रहे हैं कि आखिर कौन थीं शांभवी पाठक? उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) से लेकर मुंबई तक अपनी पायलट ट्रेनिंग (Pilot Training) कैसे पूरी की थी. साथ ही जानिए उस वीएसआर वेंचर्स (VSR Ventures) कंपनी का काला सच, जिसका विमान पहले भी हादसे का शिकार हो चुका है. जानिए पूरी कहानी.