Patna में फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी! Anu Anand Construction का पर्दाफाश! | Bihar News

  • 3:03
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Bihar की राजधानी Patna में रियल एस्टेट धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Anu Anand Construction Private Limited) पर ग्राहकों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। कंपनी के प्रोजेक्ट "कैपिटल सेंटर साइंस सिटी" और "साई एन्क्लेव" में फ्लैट बुक करने वाले खरीदार आज अपने पैसे और घर दोनों के लिए भटक रहे हैं। इस वीडियो में हम खुलासा कर रहे हैं: कैसे अनु आनंद कंस्ट्रक्शन ने ग्राहकों के करोड़ों रुपये लेकर भी फ्लैट नहीं दिए। कैसे सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन को अवैध रूप से दूसरे बिल्डर, सूर्या नेस्टबिल्ड को ट्रांसफर कर दिया गया। RERA (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की चौंकाने वाली चुप्पी और निष्क्रियता, जिसके कारण बिल्डर के हौसले बुलंद हुए। बिल्डर के खिलाफ पटना के बुद्ध कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्जनों एफआईआर और ईडी (ED) एवं ईओयू (EOU) की छापेमारी के बावजूद वह अब तक फरार है। पीड़ितों की दर्दभरी कहानी और न्याय के लिए उनका संघर्ष। यह मामला पटना उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है।