ईरान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. एक तरफ Donald Trump ने मिलिट्री एक्शन की चेतावनी दी है, तो दूसरी तरफ Iran Govt ने कहा है कि वो युद्ध के लिए तैयार है. इस वीडियो में मैं, सिद्धार्थ प्रकाश, आपको बताऊंगा कि कैसे Internet Blackout की आड़ में हजारों प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. Kahrizak के मुर्दाघर का सच क्या है? क्या वाकई 3000 लोग मारे गए हैं? देखिए NDTV India पर ये रिपोर्ट.