सीरिया (Syria) में सरकार और विद्रोहियों के बीच लंबे संघर्ष के बाद विद्रोहियों ने देश पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति बशर अल असद का मजबूत किला दमिश्क भी ढह गया है. खबरों के अनुसार विद्रोही गुट दामिश्क पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़ कर भाग गए हैं. सीरिया में पिछले लगभग एक दशक से गृहयुद्ध जारी है. कई विद्रोही गुट अपने अलग-अलग मांगों के साथ युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं. इन तमाम गुटों को किसी न किसी बाहरी गुट का साथ मिलता रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इतने बिगड़ गए हालात.