इजरायल की सेना ने हाल ही में सीरिया के आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर बम बरसाए। लेकिन इस हमले से सबसे तीखी प्रतिक्रिया सीरिया से नहीं… बल्कि ईरान से आई। तेहरान में चेतावनी की घंटी बज चुकी है। ईरान के विदेश मंत्री ने सीधा कह दिया है—'अब अगर इजरायल नहीं रुका… तो जंग तय है। ईरान का दावा है कि सीरिया की संप्रभुता पर हमला पूरे इलाके की शांति पर हमला है। और अगर इजरायल को रोकना है, तो अब जवाबी कार्रवाई ज़रूरी हो गई है।