सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा पर पिछले 5 महीनों में तीन बार हत्या का प्रयास हुआ है,प्रत्येक प्रयास लगभग 45 दिनों के अंतराल पर. इन कोशिशों के पीछे आईएसआईएस और इजराइली अधिकारियों का हाथ बताया जा रहा है. दिसंबर 2024 में बशर अल असद के जाने के बाद अल शरा ने सीरिया की कमान संभाली थी.