Goa Double Murder Case: बीते हफ्ते गोवा में हुए एक रूसी डांसर और रूसी आर्टिस्ट की हत्या में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है... गोवा का ये डबल मर्डर अचानक से सीरियल किलिंग में तब्दील होता दिख रहा है... आरोपी रूसी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके गुनाहों के खुलासे होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई है.