हैलो DM सर! मेरा नाम राबिया'... यूपी की बेटी ने कलेक्टर साब से क्या अपील की, देखें VIDEO

  • 0:40
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

हापुड़ जिले के धौलाना कस्बे की रहने वाली राबिया नाम की युवती ने अपने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन को हटाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से सीधे अपील की है. राबिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लाइन की चपेट में आने से उसके भाई का हाथ कट गया था. संभल जिले में एक बच्चे के वायरल वीडियो के बाद यह दूसरा ऐसा मामला है. जहां हापुड़ की राबिया ने हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने की मांग की है, जो उसके घर के ऊपर से गुजर रही है. इस लाइन की चपेट में आने से उसके भाई का हाथ कट गया था. राबिया का कहना है कि उसके घर के ठीक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण उसके भाई को अपना एक हाथ गवाना पड़ा और अब ये लाइन उसके परिवार के लिए खतरा बनी हुई है, बल्कि इसकी वजह से मकान का निर्माण कार्य भी लंबे समय से रुका हुआ है.

 

राबिया मकान की छत पर अपने भाई के साथ जाकर एक वीडियो बनाती है. जिसमें वो हाथ जोड़कर जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहती है कि इसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसके भाई के साथ बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें उसका हाथ कट गया था. इसके बावजूद अब तक लाइन को हटाने या स्थानांतरित करने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

 

 

सोशल मीडिया वायरल डीएम से गुहार लगाने वाली लड़की से NDTV की टीम ने जब बात कि तो उसने बताया कि उनके मकान की छत के ऊपर से 33 हजार की हाईटेंशन की लाइन गुजर रही हैं. जिसके कारण उनके छोटे भाई कई साल पहले उसकी चपेट के चलते हाथ काट चुका है. लाइन की वजह से छत पर खेल भी नहीं सकते हैं. डीएम साहब हमारे इस समस्या का समाधान कीजिए.

 

वहीं जब इस मामले में जब हमने जिलाअधिकारी अभिषेक पांडेय से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के मध्यम से एक वीडियो प्रकाश में आया है. जिसका संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.