Trump vs Khamenei: एक तरफ अमेरिका है, जिसका वॉर मोड हमेशा एक्टिव रहता है... तो दूसरी तरफ ईरान है जो कई दशकों से हर समय युद्ध के साये में जीता रहता है... लेकिन इस बार इन्हीं दोनों मुल्कों के बीच जमकर खींचतान मची हुई है... ट्रंप लगातार धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं... तो वहीं खामेनेई भी ट्रंप के हर बयान का मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं...ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकर इन दोनों देशों की जुबानी जंग अगर रीयल वॉर में तब्दील हो जाती है तो किसकी जीत होगी और कौन हारेगा...