ISIS के खिलाफ अमेरिका ने एक बार फिर बड़ा सैन्य अभियान चलाया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में किए गए इस एक्शन के तहत सीरिया में करीब 70 ठिकानों पर अमेरिकी फाइटर जेट्स से हमला किया गया। इस अभियान को “ऑपरेशन हॉकआई” नाम दिया गया है, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया गया है। इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमेरिका तेल और रणनीतिक हितों को लेकर वेनेजुएला पर भी इराक जैसा हमला कर सकता है। यह वीडियो अमेरिका की नई रणनीति, ISIS के खिलाफ कार्रवाई और संभावित वैश्विक असर का विश्लेषण करता है।