Dularchand Mokama Murder Case: बिहार की धरती पर मोकामा विधानसभा सीट, यहां की सियासत में एक नाम गूंजता है और वो है बाहुबली अनंत सिंह. दुलारचंद यादव की हत्या मामले में वो अब जेल में हैं, लेकिन अनंत सिंह का रुतबा ऐसा है कि उनकी गैरमौजूदगी में भी उनका असर मिटा नहीं है. दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा की राजनीति में जो उबाल है, और इसी उबाल में जदयू नेता ललन सिंह ने एक नया सियासी पत्ता फेंका है कि यहां का "हर व्यक्ति अनंत सिंह है." जब बिहार की राजनीति दुलारचंद की हत्या की वजह से गरमाई हुई है. तब मोकामा और यहां के बाहुबली अनंत सिंह का जोर-शोर से जिक्र हो रहा है. इस घटना के बाद अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, हालांकि वे अब जेल में हैं. लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर मोकामा में एक नया नैरेटिव तैयार हो रहा है.