बिहार (Bihar) के मोकामा (Mokama) में दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की हत्या ने सियासत को हिला दिया है। उनके पोते नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने NDTV के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया — “जब तक अनंत सिंह (Anant Singh) को फांसी नहीं होगी, हम तेरहवीं (Tehravi) या ब्रह्मभोज नहीं करेंगे।” इस वीडियो में देखें: दुलारचंद यादव हत्याकांड (Dularchand Yadav Murder Case) की पूरी कहानी जेडीयू (JDU) उम्मीदवार अनंत सिंह (Anant Singh) पर आरोप परिवार का आरोप: हत्या प्लान बनाकर की गई, गोली और डंडे से हमला किया गया पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के दौरान वीडियो बनाने से प्रशासन (Administration) ने रोका नीरज कुमार का अल्टीमेटम – “फांसी दो, तभी आत्मा को शांति मिलेगी” परिवार का दावा – सरकार और बड़े नेता जैसे ललन सिंह (Lalan Singh), सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) प्रशासन पर दबाव डाल रहे हैं अगर आप बिहार चुनाव (Bihar Elections), अपराध और न्याय की लड़ाई की जमीनी हकीकत समझना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट जरूर देखें।