टीम इंडिया (Team India) की कमबैक क्वीन स्नेह राणा (Sneh Rana) की कहानी प्रेरणा से भरी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) की ये शानदार स्पिनर (Spinner) 2016 में अपने पिता के देहांत के सिर्फ एक महीने बाद मैदान में लौटीं और कमाल का प्रदर्शन किया। इस इंटरव्यू में स्नेह राणा ने साझा किया: “वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने के बाद मैं खूब रोई, खुशी के आंसू थे” मौजूदा वर्ल्ड कप में 99 रन और 7 विकेट का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, टीम इंडिया की यूनिटी (Unity) और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड ,गरीब बच्चों के सपनों और महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) के बदलते भविष्य पर विचार, आख़िर में स्नेह राणा ने विमल (Vimal) से एक दिलचस्प सवाल भी पूछा — “इसे ज़रूर शामिल कीजिए” स्नेह राणा (Sneh Rana) ने कहा – “मैं कभी हिम्मत नहीं हारती। अब महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) की तकदीर बदल जाएगी।”