Bihar Election 2025: बीच डिबेट क्या हुआ कि भिड़ गए RJD Vs JDU प्रवक्ता | NDTV India | CM Yogi

  • 10:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2025

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन नजदीक है और सियासत अपने चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान चुनावी माहौल को और गर्म कर गया है। दरभंगा की रैली में योगी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा — “जैसे गांधी जी के तीन बंदर थे, वैसे ही महागठबंधन के भी तीन बंदर हैं।” योगी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। एनडीए के समर्थक इसे “सच का आईना” बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे “अपमान” कहकर निशाना साध रहा है। सवाल ये है — क्या योगी का यह बयान NDA को फायदा देगा या उल्टा असर करेगा? 

संबंधित वीडियो