Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में सियासत अपने चरम पर है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में माफिया और अपराधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यूपी में हमने माफिया का इलाज बुलडोजर से किया है, अब बिहार में भी वही बुलडोजर चलेगा। योगी ने चेतावनी दी कि अगर जनता मौका दे, तो बिहार के माफियाओं को भी “जहन्नुम की यात्रा” पर भेजा जाएगा और उनकी ज़मीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के शहाबुद्दीन के गढ़ में रैली कर उनके बेटे ओसामा शहाब के लिए वोट मांगा। अखिलेश ने नाम लिए बिना योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि “एकरंगी लोगों को बहुरंगी लोग पसंद नहीं हैं, उन्हें बस नाम बदलना आता है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, यह चाबी और ड्राइवर से चलता है, और चाबी-ड्राइवर बदलते ही दिशा भी बदल जाएगी।” अखिलेश का इशारा 2027 के यूपी चुनाव की तरफ था। यानी बिहार की सियासत अब यूपी के बुलडोजर और बाहुबली राजनीति के बीच फंस चुकी है। मोकामा से अनंत सिंह की चर्चा हो या शहाबुद्दीन के गढ़ में अखिलेश की सभा — ये चुनाव अब बिहार बनाम यूपी की तर्ज़ पर सियासी अखाड़ा बन चुका है।