Gangs Of Mokama: सोनू-मोनू गोलीकांड के ठीक 9 महीने बाद एक बार फिर मोकामा खबरों में है. चुनावी माहौल में गोलियों की गूंज सुनाई दी है. और इस बार हत्या हुई एक बाहुबली नेता की और इसके इल्जाम छोटे सरकार अनंत सिंह और सूरजभान सिंह पर लगे. अनंत सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. पर सवाल अब भी बाकी है कि दुलारचंद का मर्डर किसने किया?