Mokama Murder Case: मोकामा से बड़ी राजनीतिक खबर — जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने NDTV से ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें भी दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में गिरफ़्तार किया जा सकता है। पीयूष ने आरोप लगाया कि अनंत सिंह खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। घटना के दिन दुलारचंद यादव पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे, और उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।