Telangana-Chevella Bus Accident: Stone Chips से भरा ट्रक बस Bus पर पलटा | 19 लोगों की मौत

  • 4:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2025

तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी (Rangareddy) जिले में चेवेल्ला (Chevella) मंडल के खानापुर (Khanapur) स्टेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कंक्रीट/बजरी से लदा ट्रक (Gravel/Concrete Truck) तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC - Telangana State Road Transport Corporation) की बस (Bus) से टकराकर उस पर पलट गया। इस गंभीर दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 20 लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठे। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस (Police) ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को चेवेल्ला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (Chevella CHC) और पट्टनम महिंद्रा रेड्डी मेडिकल कॉलेज (Pattnam Mahindra Reddy Medical College) में भर्ती कराया गया है। साइबराबाद (Cyberabad) के पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती (Avinash Mohanty) ने बताया कि बस में कुल लगभग 72 यात्री सवार थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

संबंधित वीडियो