Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच मोकामा से बड़ी खबर सामने आई है। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं जेडीयू का कहना है कि अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, क्योंकि अब चर्चा का केंद्र भूमिहार फैक्टर बन गया है — जो हमेशा से बिहार की सियासत में अहम भूमिका निभाता आया है। सवाल ये है कि क्या यह गिरफ्तारी चुनावी समीकरण बदल देगी? और क्या मोकामा मर्डर केस बन सकता है अनंत सिंह की हार की वजह?