ओडिशा सरकार की कालिया योजना किसानों के खासी लाभकारी साबित हुई है. राज्य सरकार की इस स्कीम से महज 56 दिनों में 32 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है. राज्य सरकार के इस स्कीम से अब हर छोटे और सीमांत किसान को हर साल दस हजार रुपये मिलना पक्का है. उन्हें यह पैसा हर खरीफ और रबी मौसम में पांच-पांच हजार रुपये के रूप में मिलेंगी. राज्य सरकार का इस योजना से 92 फीसदी किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य है.