Ganesh Uikey Encounter After Madvi Hidma: भारत को नक्सल मुक्त करने की डेडलाइन 31 मार्च 2026 तय की गई है. इसी लक्ष्य को लेकर सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. जो नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाया जा रहा है और जो हथियार नहीं डाल रहे, उनका एनकाउंटर किया जा रहा है. टॉप नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के बाद अब 25 दिसंबर 2025 को उस माओवादी को भी मार गिराया गया है, जिसे हिड़मा से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता था. एनकाउंटर में मारा गया यह नक्सली था-गणेश उइके. #ganeshuike #naxalencounter #odisha #maoist #securityforces #crpf #bsf #naxalism #amitshah #india