Odisha Drishyam Murder: पुलिसवाली पत्नी का कातिल निकला पुलिसवाला पति! 10 लाख के लिए जंगल में दफनाया दृश्यम जैसी कहानी! ओडिशा में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ही पुलिसवाला पति निकला, जिसने 10 लाख के उधार के लिए अपनी पत्नी को मारकर 170 KM दूर जंगल में दफना दिया. जानिए भुवनेश्वर की इस सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी, जिसमें प्यार, धोखा, पैसा और वर्दी का खौफनाक खेल शामिल है.