West Bengal Rape case: पश्चिम बंगाल में ओडिशा की मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला तूल पकड़ गया है. विपक्षी बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है, वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने ऐसे मामले में राजनीति न करने की अपील की है. इस बीच दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने के पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया है कि दुर्गापुर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे अपने दोस्त के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी. उसी दौरान तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे तो उसका दोस्त छात्रा को अकेला छोड़कर चला गया. आरोपियों ने जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.