भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. हालांकि बीजपी ने खुद को उनके बयान से अलग कर लिया है लेकिन कांग्रेस को निशाना साधने का मौका मिल गया. पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा और समाजसेवी ईश्वर चन्द विद्यासागर की मूर्ती तोड़े जाने के बाद से बीजेपी और टीएमसी खेमे में तलवारें खिंची हुई हैं. चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार रात दस बजे प्रचार समाप्त करने का आदेश दिया है. तय समय से लगभग 20 घंटे पहले. इस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग को घेरना शुरू किया है.