बिहार चुनावों में एनडीए की सरकार बनने से जुड़े एक सवाल के जवाब में सोनू सूद ने कहा कि एक शब्द है उम्मीद, जो हमारे लोगों के खून में बसा है. मैं बिहार गया हूं. वहां विकास हुआ, फिर रुका और फिर विकास शुरू हुआ है. लोगों को सरकार से उम्मीद है कि विकास होगा इसलिए उन्होंने आपको चुना है. मुझे लगता है कि 5 साल में अगर राजनीतिक दल जमकर काम कर दें तो उन्हें रैली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजनीति में आने की अटकलों पर सोनू सूद ने कहा कि जो आप राजनीति में रहकर नहीं कर पाते, वो चीजें राजनीति से अलग रहकर कर सकते हैं. अगर मैं किसी पार्टी से जुड़ा होता तो क्या मैं इतने लोगों को भेज सकता था. अभी मेरी राजनीति में कोई रूचि नहीं है. आगे का जो लिखा होगा, उसी हिसाब से पहुंच जाऊंगा.