सिलक्यारा टनल हादसा : अमेरिकी मशीन का 'कमाल', जल्द बाहर होंगे मजदूर

  • 1:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2023
120 घंटे से ज्यादा 40 मजदूरों को फंसे हो गए हैं. वहीं ड्रिल मशीन लगातार ड्रिल कर रही है. नवयुग कंपनी के PRO GL Nath ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 40 लोगों की सेहत ठीक है. बातचीत में वह कह रहे हैं कि हमें जल्दी से बाहर निकालो इसके साथ ही कंपनी के pro ने जानकारी दी कि पांचवा पाइप वेल्डिंग कर दिया गया है और उसको डाला जा रहा है. 

संबंधित वीडियो