UP News: वैसे जुल्मों का अंत होता जरुर है। होना भी चाहिए। कचहरी में अगली पेशी जुल्म और जालिमों के अंत की होगी...पिछले 48 घंटों में यूपी में 20 बड़े एनकाउंटर हुए। यानी हर एक घंटे में 2 बड़ी मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन लंगड़ा और ऑपरेशन खल्लास के जरिए...यूपी में बदमाशों का खात्मा हो रहा है..इसकी इनसाइड स्टोरी क्या है ये भी आपको देखनी चाहिए।