क्या आपने कभी सोचा है... कि मक्का-मदीना जैसी पाक ज़मीन के करीब, या सऊदी अरब जैसे समृद्ध देश में आपकी खुद की ज़मीन हो सकती है? सुनकर अजीब लग रहा होगा... पर अब ये सिर्फ़ सपना नहीं है... हक़ीक़त बनने जा रहा है. सऊदी अरब ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है — ऐसा फैसला जो न सिर्फ़ भारतीयों बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नया रास्ता खोलता है. और ये कोई छोटी-मोटी खबर नहीं है- ये है सऊदी की नीति में दशकों बाद आया सबसे बड़ा बदलाव।