महाराष्ट्र के सियासी संकट में खींचतान अभी भी जारी है. शिव सेना नेता संजय राउत पर बाग़ियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपने बाप के नाम पर पार्टी बनाए. उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों को बस इशारे की देर है. दरअसल पिछले दो दिनों में बाग़ियों के दफ्तर पर शिवसैनिका ने हंगामा किया है. यहां देखिए संजय राउत ने क्या कहा.