संभल हिंसा पर मुरादाबाद रेंज के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने NDTV से कहा कि बहुत जल्द ही हिंसा के मास्टरमाइंड का खुलासा होगा. सीसीटीवी फुटेज में एक टोपी पहने हुए शख्स लोगों को उकसाता नजर दिख रहा है. सीसीटीवी के जरिए लगातार आरोपियों की पहचान की जा रही है और अब तक 400 लोगों की पहचान हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि संभल हमले का खुफिया इनपुट मिल चुका था तभी भीड़ के मंसूबे को कामयाब नहीं हो पाए.