Donald Trump First Speech After Oath: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में "स्वर्ण युग" की शुरुआत की घोषणा की. शपथ के बाद अपने में उन्होंने अमेरिका को टूटे हुए समाज के रूप में बताते हुए इसे बचाने की बात कही. ट्रंप ने यूएस कैपिटल में कहा, "अब अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो रहा है. इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में फिर से सम्मानित होगा."