Sambhal Violence: संभल फाइल्स फिर खुल रहीं हैं....यूपी की योगी सरकार का दावा है कि 1978 में हुए संभल के दंगों में हिंदुओं को मारा गया था... और हत्या के आरोपियों को छोड़ दिया गया था...योगी सरकार के आदेश पर 1978 में हुए संभल दंगे की फाइलें खंगाली जा रही हैं...जाहिर है फिर से फाइलों के खुलने के बाद दंगों के कई राज अब सामने आ सकते हैं