Sambhal Violence News: NDTV की खबर पर लगी मुहर.. 24 नवंबर को संभल (Sambhal) में हुई हिंसा के बाद हमने पिछले महीने ये ख़बर बताई थी कि योगी सरकार साल 1978 में हुए दंगे की जांच के आदेश दे सकती है। अब यूपी सरकार ने दंगों की फाइल फिर से खोलने के आदेश दिए हैं. इस मामले में गृह विभाग की तरफ़ से संभल के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेज दी गई है।