Sambhal Violence: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को खंगालने के बाद उन्हें पकड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे दौर के सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।