Donald Trump Speech: 'अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो रहा है. दुनिया में एक बार फिर अमेरिका का सम्मान लौटेगा. अब अमेरिका फर्स्ट की बारी है. अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस लौटेगी. अमेरिका जल्द ही महान और ताकतवर मुल्क बनकर उभरेगा. भगवान ने मेरी जिंदगी किसी एक मकसद के लिए बख्शी है. मुझे भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने के लिए बचाया है...' अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भाषण की आखिरी दो वे लाइनें थी, जिसस पर सबसे ज्यादा तालियां बजी. पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. हॉल में मौजूद अधिकतर लोग खड़े हो गए. हालांकि, पास में बैठे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस इस दौरान चेहरे पर बेबसी की मुस्कान लिए बैठे रहे.