योगी सरकार के आदेश पर 1978 में हुए संभल दंगे की फाइलें खंगाली जा रही हैं, जाहिर है फिर से फाइलों के खुलने के बाद दंगों के कई राज अब सामने आ रहे हैं. योगी सरकार का दावा है कि इस दंगे में हिंदुओं को मारा गया और हत्या के आरोपियों पर को छोड़ दिया गया. योगी सरकार के आदेश के बाद इन दंगों से जुड़ी फाइलों को फिर से खंगाला जा रहा है जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. मिले कागजातों से ये खुलासा हुआ है कि उस वक्त की मुलायम सिंह यादव की सरकार में देंगों से जुड़े कई मुकदमे वापस लेने के फ़ैसले हुए थे. इसमें मर्डर जैसे केस भी शामिल हैं. अब इन मुक़दमों की फिर से जांच की तैयारी है.