यूक्रेन से अपने 'चार पैर वाले दोस्‍त' के साथ भारत लौटे जाहिद, इसलिए नहीं दिया था पहले नाम

  • 2:41
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2022
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायुसेना भी जुटी हुई है. रात भर से करीब 800 भारतीयों को वापस लाया गया है. जाहिद पोलैंड के साथ भारत लौटे हैं, उनके साथ एक कुत्ता भी आया है. जाहिद ने बताया कि उन्‍होंने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर यह कुत्ता लिया था. इसलिए हम इसे छोड़ नहीं सकते थे.

संबंधित वीडियो