Trump ने लॉन्च किया 'Board of Peace', Pakistan शामिल, क्या India देगा $1 Billion?

  • 6:45
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2026

US President (Donald Trump) ने Davos में औपचारिक रूप से अपने 'Board of Peace' का चार्टर लॉन्च कर दिया है. इस ऐतिहासिक मौके पर Pakistan के PM Shehbaz Sharif और Argentina के President Javier Milei भी मौजूद थे. ट्रंप ने (Hamas) को खुली चेतावनी देते हुए कहा, "हथियार डालो या खत्म हो जाओ." साथ ही दावा किया कि (Russia-Ukraine War) भी जल्द खत्म होगा. सबसे बड़ा सवाल—क्या PM Narendra Modi और (India) इस $1 Billion वाले क्लब का हिस्सा बनेंगे? इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) दे रहे हैं दावोस से जुड़ी हर अपडेट. जानिए ट्रंप का नया प्लान और भारत का रुख.