रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक नया और बेहद खतरनाक मोड़ आ गया है. रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के नोवगोरोड स्थित आवास पर 91 ड्रोन्स से हमला किया है. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसे आतंकी हमला करार दिया है और बदले की चेतावनी दी है. दूसरी ओर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन दावों को मनगढ़ंत बताया है. क्या इस घटना के बाद शांति वार्ता पूरी तरह खत्म हो जाएगी? देखिए इस वीडियो में पूरी एनालिसिस.