सीबीआई में चल रहे संग्राम के बीच कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने सीबीआई चीफ को रात के 2 बजे छुट्टी पर भेजे जाने को देश के लोगों और संविधान का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति 3 लोगों की समिति करती है. पीएम, नेता विपक्ष और सीजेआई. उन्होंने कहा, 'सीबीआई डायरेक्टर को पीएम ने रात 2 बजे हटाया, यह भारत के संविधान, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, विपक्ष के नेता और भारत के लोगों का अपमान है.