महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन जिस रफ्तार से बीते 60 दिनों में बच्चे संक्रमित हुए हैं, आंकड़े हैरान करते हैं. दो महीने में बच्चों में संक्रमण के मामले 332 प्रतिशत बढ़े हैं. मुंबई में मई महीने में नौ साल तक के नौ बच्चों की जान कोविड से गई. चार साल का एक बच्चा तीन दिन के बुखार के बाद सीधे वेंटिलेटर पर चला गया.