पानीपत पुलिस ने जब इस महिला को पकड़ा, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसके भीतर बचपन से ही पनपा हुआ यह अजीब, खतरनाक और साइको जैसा व्यवहार चार मासूमों की जान ले चुका है। एसपी भूपेंद्र सिंह बताते हैं कि यह महिला हर उस बच्ची को मार देती थी, जिसे देखकर उसे लगता कि यह बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर हो जाएगी। सोचिए… एक मासूम बच्ची, जिसके हाथों में अभी खेलने की उम्र होती है, और एक महिला उसे दुश्मन समझ लेती है—यह कितना भयावह है।