रवीश कुमार का प्राइम टाइम: दिल्ली दंगा-आम लोगों ने बचाई भारत की आत्मा

  • 31:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2020
दिल्ली दंगों के बीच जब दंगाइयों को मजहब और राजनीति के हिसाब से बांटकर देखा जा रहा है तभी ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सनक के इस भयंकर दौर में बंटने और बांटने की राजनीति से इनकार कर दिया. दिल्ली दंगे को कवर करने गए कई पत्रकारों ने लिखा है कि हिन्दू और मुसलमान के बीच ऐसा भयंकर दंगा कभी नहीं देखा. उन्हें लगा है कि भरोसे की हर दीवार ढहा दी गई है, लेकिन उन्हीं खंडहरों से ऐसी कहानियां भी निकल आ रही हैं जो यकीन पैदा करती हैं कि दिल्ली अपनी इस ग़लती पर अफ़सोस करेगी और भरोसे की नई दीवार भी बनेगी. हमारे पास यह सीसीटीवी फुटेज कहीं से घूमते हुए आया. इस वीडियो में एक मुस्लिम नौजवान भागा जा रहा है, उसके पीछे डंडे लेकर दंगाइयों की टोली दौड़ी जा रही है. वह गिर जाता है और डंडे पड़ने लगते हैं. तभी इस वीडियो से पता चलता है कि गली के रहने वाले लोग बाहर निकलते हैं और दंगाइयों को भगाते हैं और मुस्लिम नौजवान को बचा लेते हैं. काफी ध्यान से देखने पर लगत है कि इसमें कुछ सिख समुदाय के लोग हैं. इस घर में वह मुस्लिम लड़का जाता हुआ दिखता है. लगता है कि बच गया है.

संबंधित वीडियो