Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में एक बार फिर 'मराठी बनाम हिंदी' की सियासत गरमा गई है। ठाकरे बंधुओं के "हिंदी-हिंदुस्तान मंजूर नहीं" वाले बयान और MNS कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने NDTV से इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने राज ठाकरे की राजनीति को 'Seasonal विवाद' बताते हुए कहा कि चुनाव आते ही वे ऐसा करते हैं। उन्होंने भाषा पूछकर हमला करने की तुलना आतंकियों से करते हुए इसे गंभीर बताया। साथ ही, उन्होंने 2010 में अपने ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे BJP मराठी संस्कृति का असली सम्मान करती है।