Uttarakhand Rain Alert: हिमाचल और उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड के पहाड़ जिलों में रविवार रात से लगातार भारी बारिश जारी है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है. बद्रीनाथ व केदारनाथ हाइवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिर रहा है. केदारनाथ हाइवे के मुनकटिया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से रास्ता बंद हो गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक लिया गया है. वहीं बदरीनाथ हाइवे सिरोबगड़ में बंद पड़ा है. राजमार्गों को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं. बारिश इसी प्रकार होती रही तो दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं.