Firozabad: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर एक्शन हो गया है. आरोप हैं कि इन पुलिसवालों ने यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को लेकर अखिलेश पर सोशल मिडिया में कमेंट किया था फिरोजाबाद के एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सीओ सदर चंचल त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया. #AkhileshYadav #UPpolitics #Brahmin #Yadav #SamajwadiParty #BJP #CastePolitics #Election2027 #UttarPradesh, #PDAformula #YogiAdityanath #PoliticalAnalysis