Bihar Politics: 'जिस पार्टी में हिंदू, मैं उसी में', बाबा बागेश्वर का बिहार में बड़ा बयान |Top Story

  • 45:05
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

Bihar Politics: ये चुनाव नहीं आसान...इसलिए तो बि्हार के विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति तैयार हो रही है.....बिहार में कास्ट के आधार पर वोट हासिल करना हमेशा से आधार रहा है...कौन किस जाति को कैसे लुभा कर वोट पाएगा...इस जुगत में सभी पार्टियां रहीं हैं....लालू यादव की आरजेडी हो य़ा फिर नीतिश कुमार की जेडी-य़ू...हर किसी का मूलमंत्र यही रहा है...जाति वाली इस राजनीति की काट ढूंढना बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती रही है.....उस चुनौती के लिए बीजेपी की रणनीति...में हिंदुत्व वाली नीति एकदम फिट बैठती है....तो क्या बीजेपी की उस नीति और रणनीति को ही आगे बढ़ाने के लिए बाबा बागेश्वर बिहार पहुंचे और भगवा ए हिंद की बात की...आप धीरेंद्र शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर को सुनिए- और खुद ही तय कीजिए कि आखिर वो क्यों कह रहे हैं कि जिस पार्टी में हिंदू हैं...उसी पार्टी में वो हैं.... 

संबंधित वीडियो