Himachal Cloudburst: मासूम पर फटा दुखों का 'बादल', सैलाब में बहा परिवार, कैसे बची नन्ही निकिता?

  • 6:21
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Himachal Cloudburst News: पहाड़ टूटे, सड़कें बही, बादल फटा, नदियां उफान पर...हिमाचल में मॉनसून की बारिश में हर तरफ तबाही का ऐसा ही भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. मॉनसून ने क्या दस्तक दी कि पहाड़ों के मलबों में दफ्न चीखों और उफनती नदियों के तांडव के बीच हिमाचल फिर से करहाने लगा है. बदल फटने से तलवाड़ा गांव का एक परिवार बह गया, जिसमे सिर्फ एक 11 महीने की मासूम जिंदा बची है. नन्ही निकिता के पास 12 KM चलकर पहुंचा NDTV. देखें हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो