Himachal Cloudburst Update: हिमाचल में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मच गई है। थुनाग कस्बे का इकलौता हिमाचल कोऑपरेटिव बैंक पानी में बह गया-करोड़ों रुपये और लॉकर में बंद गहनों की हालत अब भी अज्ञात है। देखें थुनाग से रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट।