India Beat England At Edgbaston: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह दूसरी बड़ी जीत है. एजबेस्टन में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, इसलिए यह टेस्ट और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया था. लेकिन, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हर विभाग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए बड़ी और यादगार जीत हासिल की. इस टेस्ट मैच में भारत के खिलाड़ियों ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा.